
महिला शरणालय का किया आन लाइन निरीक्षण
मथुरा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव भारती के निर्देश पर मंगलवार को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सोनिका वर्मा द्वारा राजकीय महिला शरणालय का ऑनलाईन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान राजकीय महिला शरणालय की रसोइया रामादेवी उपस्थित रहीं। रसोइया ने बताया कि संस्था की अधीक्षिका अवकाश पर हैं। राजकीय महिला शरणालय में कुल 13 सवासिनियां निवासरत हैं। एक संवासिनी के साथ उसका एक छोटा बच्चा भी निवासरत है। वर्तमान में कोई सवासिनी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा संवासिनियों का नियमित चिकित्सीय परीक्षण किया जाता है। संवासिनियों की सुरक्षा हेतु ऑनलाइन निरीक्षण दौरान 01 महिला कांस्टेबल तथा 3 महिला होमगार्ड उपस्थित रहती हैं।