
गोविंद नगर थाना पुलिस ने 14 जुआरी पकड़े, 64हजार रुपए किए बरामद
मथुरा :गोविंद नगर थाना पुलिस ने छापामार कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 64 हजार रु बरामद किये है। पकडे गये जुआरियों को छुडाने के लिए कई नेता व कथित पत्रकार लगे रहे लेकिन पुलिस के आगे उनकी दाल नही गली। इस बीच पकड़े गए लोगों के परिजन और इष्ट मित्र उनको छुड़ाने की कवायद करते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद नगर प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय अधिनस्थों के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मसानी क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती कुण्ड स्थित आशीष वर्मा के गोदाम के बाहर कुछ लोग जुआ खेल रहे है जिसमें हजारों रु की हार जीत की बाजी लगायी जा रही है। पुलिस ने बिना मौका गवाये वहां पहुंचकर छापा मारा। यहां से हारजीत की बाजी लगाते 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 64 हजार दो सौ रूपये व ताश की गड्डी मिली है। पकडे गये जुआरियों में शिवम, मनीष, संजय सोनी, मयंक, शरीफुद्दीन, शाहिल, शानू, वसीम, आशीष, भगवानदास, योगेश अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सुशील वार्ष्णेय, विशाल सोनी शामिल है। जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में डीग गेट पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, मसानी चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र, उपनिरीक्षक देवेन्द्र आदि शामिल रहे।