
शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट देकर किया सम्मानित
मथुरा/संवाददाता: प्रवीण मिश्रा/अंतरराष्ट्रीयअग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक फाउडेशन ने संयुक्त सहयोग से कल्याण ब्लड बैंक महोली रोड पर द्वितीय वाँ विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, संस्था द्वारा रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्तदान की गई। रक्तदान शिविर में संस्थापक शालू अग्रवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बंसल ने अपने स्वयं के खर्चे से सभी रक्तवीरो को पटक्का पहनाकर, हेलमेट व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। वही उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड जिला मथुरा ने 6 यूनिट रक्तदान किया अथवा दी मार्स फिटनेस एरीना ने 4 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 82 यूनिट रक्तदान किया गया। रविन्द्र बंसल ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। संस्था की संस्थापक शालू अग्रवाल ने कहा कि आपके रक्त की एक यूनिट से तीन व्यक्तियों की जान बचा सकते है। रक्तदान शिविर में शहजाद बेग, सारिका भाटिया स्काउट गाइड, सूरज अग्रवाल, यतेन्द्र अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, दिव्या मिश्रा, शिखा मित्तल, अजय शर्मा, निखिल अग्रवाल, गोर शरण, अमित सोनी, ऋषिक उपाध्याय, अजय, अंकित अग्रवाल, अभिनव खंडेलवाल, कपिल खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, ललित गोयल, किशोर कुमार पाल, ब्रज किशोर सैनी, आलोक श्रीवास्तव, अभिनव खंडेलवाल आदि उपस्थित हुए।