
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल हो घर वापसी, मनचाही उगाही करने वाले इंडियन एयरलाइंस पर हो कार्रवाई : समाजवादी अधिवक्ता सभा
प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन समाजवादी अधिवक्ता सभा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
मथुरा। समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा के जिला अध्यक्ष गौरव किशनपुरिया एडवोकेट की अध्यक्षता में समाजवादियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूक्रेन की विषम परिस्थितियों में मौत से जूझ रहे यूक्रेन देश में फंसे भारतीयों की तत्काल प्रभाव से घर वापसी कराने की मांग को लेकर पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है तथा भारतीय छात्र की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।
ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि रूस लगातार यूक्रेन पर आक्रामकता के साथ हमलावर हो रहा है ऐसी स्थिति में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित निशुल्क घर वापसी कराई जाए एवं एक भारतीय छात्र की कल गोली लगने से यूक्रेन में मौत हो गई है मृतक छात्र का शव ससम्मान उनके घर अंत्येष्टि हेतु स्वदेश लाया जाए तथा मृतक छात्र के परिवारी जनों को कम से कम 1 करोड़ की आर्थिक मदद की जाए तथा जिन छात्रों को भारत लाने के लिए 22 हजार की टिकट 60 हजार में दी गई है उन सभी छात्रों का पैसा उन्हें वापस दिया जाए और इस विषम परिस्थितियों में भारतीयों से मनचाही उगाही करने के जुर्म में इंडियन एयरलाइंस के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
इन सभी मांगों को लेकर निम्नलिखित समाजवादियों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार सिटी मजिस्ट्रेट के हाथों प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट ने समाजवादियों को यह आश्वासन दिया है कि आपका ज्ञापन तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचा दिया जाएगा।
इस दौरान अनिल अग्रवाल वरिष्ठ नेता सपा, राजन रिजवी प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, भगवती चतुर्वेदी जिला सचिव सपा, अरुण दीक्षित महानगर उपाध्यक्ष सपा, सुरेश चंद्र यादव महानगर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ , मंगल यादव एडवोकेट ,श्रीमती सीमा करण जिला महासचिव सपा महिला सभा , विनोद यादव पूर्व एडीजीसी , अबू अहमद रिजवी पूर्व एडीजीसी , दीनदयाल पचौरी जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा , प्रेमचंद कर्दम जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, खलील अहमद मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सभा आफताब कुरेशी सपा अधिवक्ता सभा , राजेंद्र महापौर महानगर महासचिव सपा मजदूर सभा, हेमेंद्र चौधरी जिला सचिव अधिवक्ता सभा, देवेंद्र यादव जिला सचिव अधिवक्ता सभा ,धीरज एडवोकेट, रमेश चंद्र पचोरी एडवोकेट, जितेंद्र गौतम एडवोकेट , राजेश यादव बीला भैया वरिष्ठ नेता सपा, जावेद कुरेशी जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा, लवकेश यादव विधानसभा अध्यक्ष सपा युवजन सभा , रघुवीर सिंह , प्रशांत चौधरी , ब्रज दीप यादव , जीशान कुरैशी, रोहित यादव , रिस्की कुरेशी सहित इत्यादि समाजवादी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा।