स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सीआईएसएफ जवानों ने किया रक्तदान

 

प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में करना चाहिए रक्तदान : उपकमाण्डेंट

 

मथुरा। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा ने शुक्रवार के दिन मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उपकमाण्डेंट के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें सैकड़ों सीआईएसएफ जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत इस वर्ष सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा ने सीआईएसएफ का स्थापना दिवस अलग ही अंदाज में मनाने का संकल्प लिया है। 10 मार्च के दिन मनाया जाने वाला सीआईएसएफ का स्थापना दिवस इस वर्ष चुनावी मतगणना के चलते सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम का एक हिस्सा रक्तदान शिविर है। इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करना हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, रक्तदान करने से हम दो जिंदगी बचा सकते हैं। स्वस्थ्य लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है, उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू ने भी रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया।

सीआईएसएफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें शनिवार के दिन इकाई क्वार्टर गार्ड में होने वाली जवानों की परेड आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेगी। इस मौके पर सहायक कमाण्डेंट हरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक निरीक्षक दुबे राजेन्द्र रमाजी, सहायक निरीक्षक प्रभु सिंह, आरक्षक सुभाष सिंह राजीव शर्मा, सनी डोगरा, सुशांत, महेश, धीरेन्द्र सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]