
अल्पसंख्यक मेवाती मोहल्ले में गौ रक्षक दल सेवकों को बन्धक बनाकर पीटा , नारेबाजी बाजार हुआ बंद
मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह मेवाती मौहल्ले में सुबह गोकशी की सूचना पर पहुंचे गौ रक्षक दल के एक दर्जन पदाधिकारियों को मुस्लिम समाज के लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट कर दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो गोरक्षकों को छुड़वाया जबकि तीन गोरक्षक वहां से पहले ही किसी तरह निकल चुके थे। पथराव और मारपीट में गौ रक्षक दल के पांच लोग घायल हो गए। इसे लेकर लोगों में तनाव है। मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी दुकान बंद कर दी हैं। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। बताया जाता है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार सुबह साढ़े छह गोकशी की सूचना पर गो रक्षा दल के रविकांत शर्मा, अनुपम, बंटू और मोहित, अरुण गुर्जर समेत एक दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर कोतवाली क्षेत्र के मेवाती मौहल्ला क्षेत्र अंसार, सलीम और बाबूलाल के मकान पर पहुच गए। गो रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने दरवाजा खटखटाया। मकान के अंदर कुछ नही मिला। इसी बीच मुस्लिम युवक आ गए। दोनों तरफ से गाली गलौज और मारपीट हो गई। गो रक्षक दल का कहना है, उनके ऊपर पथराव कर दिया। मारपीट और पथराव में गौ रक्षक दल के मोहित शर्मा, अनुपम, अरूण गुर्जर, बंटू पहलवान, एक अन्य युवक घायल हो गये। इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद हिंदू वादी संगठन के लोग एकत्र हो गए। पहले कोतवाली पर हंगामा किया और इसके बाद बाजार में प्रदर्शन किया। इससे बाजार बंद हो गया। डीग गेट, दरेसी रोड, भरतपुर गेट के दुकान बंद होने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों का कहना है कि हमले की सूचना देने के दो घंटे तक नही पहुंची। इधर मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने नारेबाजी की और उनको देख लेने की धमकी दी। इलाके में पुलिस गश्त कर रही है। अभी किसी तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। एसपी सिटी का कहना है कि हालात सामान्य हैं और कई थानों का पुलिस फार्स तैनात कर दिया है।