
एक दिवसीय शिविर में नारी सशक्तिकरण विषय हुआ कार्यक्रम, उत्कृष्ट कलाकृतियां बनाई
मथुरा। किसान इंटर कालेज, सौंखखेड़ा मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा तृतीय एकदिवसीय शिविर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किया गया।
मंगलवार के तृतीय एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ विद्यालय की महिला प्रवक्ता श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव तथा सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता के द्वारा विद्यालय के यशस्वी संस्थापक स्वर्गीय श्री पुरुषोत्तम लाल चूड़ामणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्या चन्द्रभान यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी अमरदीप श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से नारी सशक्तिकरण क्या है तथा महिलाएं अपना सशक्तिकरण कैसे करें इस पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री रमेश चंद्र मौर्य, अवनीश मिश्र तथा डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें किंजल, हेमलता, दीप्ति, प्रियंका ने उत्कृष्ट कलाकृतियां बनाई।