
प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला टिकट चालकों ने संभाली कमान
मथुरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आगरा मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत आगरा मंडल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 1 दिन के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस मैं महिला स्टाफ को चेकिंग स्टाफ के रूप में लगाया गया।
प्रयागराज एक्सप्रेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगरा रेल मंडल ने नया प्रयोग किया है रेलवे ने मंगलवार को मथुरा से जयपुर तक और वापसी में जयपुर से मथुरा तक प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस में 1 दिन के लिए महिला टिकट चेकिंग स्टाफ तैनात किया है रेलवे हमेशा से महिलाओं के प्रति सम्मान के लिए तरह तरह के आयोजन करती रही स्टाफ की टीम लीडर कृष्णा पांडे को बनाया गया एवं नेहा श्रीवास्तव पूजा, मीना एवं मंजू इन चारों महिलाओं ने प्रयागराज एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग की कमान संभाली है यह चारों वर्तमान में मथुरा स्टेशन पर कार्यरत है।