
विश्व प्रसिद्ध बरसाना में लड्डू होली आज, बरसेंगे 25 कुंतल लड्डू
श्रीकृष्ण द्वारा होली निमंत्रण स्वीकार करने के संदेश देने वाले पंडा को किशोरी जू ने दिए थे लड्डू
मथुरा। विश्व प्रसिद्ध बरसाना लट्ठमार होली होने से पूर्व श्रीजी के धाम में 10 मार्च को लड्डू होली पर 25 कुंतल लड्डू बरसेंगे। बुधवार सुबह से ही बरसाना में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। दुकानों पर लड्डू तैयार हो रहे हैं ये लड्डू श्रद्धालुओं द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं। गुरुवार शाम को हर कोई वृषभान दुलारी के लड्डुओं को लूटने के लिए लालायित रहेंगे।
गौरतलब हो कि लठामार होली में नंदगांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिनों से होली खेलने आते हैं। इससे एक दिन पहले नंदगांव का पंडा बरसाना में किशोरी जू के महल में ये संदेशा लेकर आता है कि लठामार होली पर श्रीकृष्ण अपने सखाओं संग होली खेलने आएंगे। इस दिन मंदिर में पहले समाज गायन होता है। पंडा को लड्डू खाने को दिए जाते हैं। इसके बाद मंदिर सेवयात श्रद्धालुओं को लड्डू लुटाते हैं।
10 मार्च से ब्रज की होली असर हर मंदिर देवालयों में देखने को मिलेगा। श्रीजीधाम में लड्डू होली होगी। श्रीजी धाम में लड्डू लुटाने के लिए श्रद्धालु भी आतुर हैं। यहां श्रद्धालु लड्डू होली की खुशी में लड्डू लुटाते हैं। लंदन इंस्टीट्यूट आफ वैदिक एजुकेशन संस्थान से जुड़े गुजरात के श्रद्धालु तिरकालज्ञ प्रभु 15 कुंतल लड्डू तैयार करा रहे हैं। श्रीधाम बरसाना फाउंडेशन के चेयरमैन जयभगवान गोयल भी पांच कुंतल लड्डू लुटाएंगे। कस्बे के रूपचंद श्रोत्रिय द्वारा भी पांच कुंतल लड्डुओं की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा होली को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव मंगलवार को ही कर दिया गया था क्योंकि श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका था, बुधवार सुबह से वाहनों का प्रवेश बरसाना कस्बे में प्रतिबंधित कर दिया गया है। होली मेला में भाग लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना आते। सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को रोक दिया गया है, छोटे वाहनों को शाम से रोका जाएगा। 10 व 11 मार्च को मेला क्षेत्र में बाइक व ई-रिक्शा पर भी प्रतिबंध रहेगा।
बरसाना लठामार मेला क्षेत्र में 40 बैरियर व 24 पार्किंग स्थल
श्रद्धालु पांच किलोमीटर पैदल चलकर बरसाना पहुचेंगे। लठामार होली के मद्देनजर कोसीकलां से आने वाले बड़े वाहनों को संकेत तथा छोटे वाहनों को गाजीपुर पर रोका जाएगा। छाता की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को श्रीनगर मोड़ पर रोका जाएगा। कामा की तरफ से आने वाले वाहनों को राधा बाग पर रोका जाएगा। गोवर्धन की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को जरेला चौराहे पर तथा छोटे वाहनों को क्रेशर के समीप रोका जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में 40 बैरियर व 24 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वीआइपी वाहनों को कस्बे में स्थित यादव मुहल्ला तिराहा पर रोका जाएगा। वहीं राधारानी मंदिर मार्ग वनवे रहेगा।