व्रतोत्सव पर्व दीपिका विक्रम मत 2079 का हुआ विमोचन

 

मथुरा। सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान रजिस्टर्ड मथुरा द्वारा प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में संस्थान के होली मिलन से पूर्व “व्रतोत्सव पर्व एवं दीपिका विक्रम संवत 2079 पंचांग” का विमोचन ऊर्जा मंत्री के प्रतिनिधि श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच किया गया उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के क्रियाकलापों के बारे में उपस्थित जनों को अवगत कराया कहां की यह पंचांग अपने हिंदू समाज में बहुत उपयोगी पंचांग है जिसमें तिथि वार नक्षत्र महीना वर्ष जयंती आदि सभी की जानकारी इस पंचांग से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं हिंदू समाज में यह बहुत ही उपयोगी पंचांग है और उन्होंने कहा संस्थान विप्र समाज की गरीब महिलाओं की शादियों में सहयोग विप्र समाज की बच्चों की पढ़ाई में सहयोग विधवा महिलाओं को सहयोग आदि संस्थान द्वारा किए गए कार्य बहुत सराहनीय है और संस्थान को इस प्रकार के कार्यों में और अधिक रुचि दिखानी चाहिए इससे पूर्व ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज की चित्रपट पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि यह पंचांग हर वर्ष होली मिलन समारोह से पूर्व प्रकाशित किया जाता है जिसकी 10,000 प्रतियां विप्र समाज को वितरित की जाएंगी संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा अवगत कराया गया की होली मिलन समारोह 20 तारीख रविवार को चित्रकूट मसानी पर सायंकाल 5:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें विभिन्न कलाओं के 21 विप्र समाज के कलाकार एवं 11 वृद्धजन सम्मानित किए जाएंगे सभी विप्र बंधुओं से अनुरोध किया गया है 20 तारीख को चित्रकूट मसानी पर होली मिलन कार्यक्रम मैं सम्मिलित होकर विप्र एकता का परिचय दें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र कुमार शर्मा दिवाकर आचार्य महिंद्र दत्तआचार्य युवा अध्यक्ष पंकज शर्मा विवेक उपाध्याय आचार्य बृजेंद्र नागर पीपी शर्मा रोहित सर्राफ श्याम गोसाई प्रयाग नाथ अजय चतुर्वेदी ललित स्वामी कन्हैया लाल शर्मा राजनारायण गौर, श्याम शर्मा ,आशीष शर्मा, रामगोपाल शर्मा, लोकेंद्र नाथ कौशिक, कुशल पाल शर्मा मुकुट मणि शर्मा दिलीप पांडे गणेश शर्मा जमुना शर्मा उमा शर्मा ममता भारद्वाज जयप्रकाश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]