खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता हैः उपमन्यु

 

 

राया के गोपालबाग में किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

 

राया। किक्रेट खिलाड़ी खेल और फिटनेस की भावना से ही खेले। ऐसे आयोजनों से अपने ब्रज क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। सभी सामाजिक संस्थाओं को प्रत्येक ब्लॉक में ऐसे आयोजन करने चाहिए, जिससे ब्रज की प्रतिभाएं निखरकर आएं। उक्त विचार एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने राया के गोपालबाग मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है।

गोपालबाग मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन का शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने फीता काटकर व क्रिकेट खेलकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया गया। पहले दिन टूर्नामेंट में सिम्बूसिस मथुरा और लक्ष्य इलेविन हाथरस के मध्य मैच हुआ, जिसमें मथुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को दुपट्टा पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्कार जागृति मिशन के सचिव विवेक प्रिय आर्य, अजित प्रधान, प्रमेंद्र चौधरी, मोहनलाल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेश भट्ट, विनोद चौधरी, ब्रजमोहन वर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, इरफान आदि मौजूद रहे। कमेंट्री की भूमिका मुकेश अग्रवाल ने निभायी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]