मथुरा पुलिस ने 526.56 किग्रा चोरी के विद्युत तार समेत पकड़े तीन शातिर चोर, भेजे जेल

 

मथुरा। थाना मगोर्रा पुलिस ने बिजली तार चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा। इनके कब्जे से करीब पांच क्विंटल चोरी का तार बरामद कर जेल भेजा है।

बताते चलें कि पखवारे 23 फरवरी की रात लालपुर के जंगल से चोर विद्युत तार चोरी कर ले गये थे। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद से ही पुलिस तार चोर गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी थी। बताते हैं कि तभी गुरुवार को थानाध्यक्ष मगोरा मनोज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक ऐशवीर सिंह पुलिस बल के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। सूचना पर पुलिस ने प्रकाश में आये तीन सदस्यों को शाहपुर रजवाह के समीप से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पांच क्विंटल 26 किलो बिजली लाइन का तार बरामद किया। पूछताछ पर पकड़े युवकों ने अपने नाम सुनील निवासी जानू महरौली, बरसाना, पवन निवासी इकतरा, डौकी आगरा हाल निवासी एटीवी के पीछे कृष्णाधाम कालोनी, हाईवे व योगी निवासी भीमसेन कालोनी, दयानंद गली, फरीदाबाद हाल निवासी एटीवी के पीछे कृष्णाधाम कालोनी, हाईवे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]