
पूर्व जिला अध्यक्ष ठा. ओमप्रकाश बनाए गए एमएल प्रत्याशी
मथुरा।स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मथुरा मैनपुरी एटा सीट से मथुरा के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे ठा ओमप्रकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। उनके अलावा दूसरी सीट पर आशू यादव को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है । अलीगढ़ से पार्टी ने जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है । उधर समाजवादी पार्टी ने मथुरा मैनपुरी एटा सीट से अपने पुराने एमएलसी पर दांव खेला है। सपा की ओर से ठाकुर उदय वीर सिंह चुनाव मैदान में होंगे और दूसरी सीट पर गाजियाबाद से एमएलसी रहे राकेश यादव पार्टी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित होने की सूचना मिलते ही मथुरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता और ठाकुर ओमप्रकाश सिंह के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। भारी संख्या में लोग उनके जैत स्थित आवास पर पहुंच गए और उन्होंने उनको माल्यार्पण कर बधाई दी। वही के भाजपा वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्रीवास्तव ने दावा किया है कि मथुरा जिले में ठाकुर ओमप्रकाश सिंह की अच्छी पकड़ है और वह भारी मतों से चुनाव में विजई होंगे।
विधानसभा चुनाव के बाद यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने सपा से आए सीपी चंद, रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र भाटी और रमा निरंजन को टिकट दिया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को टिकट दिया है। इसके साथ ही भाजपा में टिकट की पात्रता के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले हरिओम पांडेय को फैजाबाद क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं रायबरेली से लोकसभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।