
थाना महावन में तैनात सिपाही की उपचार के दौरान मुरादाबाद में हुई मौत
मथुरा। थाना महावन में तैनात सिपाही की मुरादाबाद में पीटीसी ट्रेनिंग के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर रविवार पुलिस में शोक लहर दौड़ पड़ी।
गौरतलब हो कि थाना महावन में तैनात 56 वर्षीय सिपाही राधेश्याम 14 मार्च को मुरादाबाद पीटीसी सेंटर पर ट्रेनिंग करने के लिए गए थे। गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को उपचार के दौरान सिपाही राधेश्याम ने मृत्यु हो गई। सिपाही राधेश्याम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, पुलिस महकमे में शोक लहर दौड़ गई। राधेश्याम गांव खेड़िया, जलेसर, एटा के रहने वाले हैं। 1987 के बैच में उनकी पुलिस में भर्ती हुई थी। वह 19 जुलाई 2021 से महावन थाने में तैनात थे।