
मथुरा : पति-पत्नी की हत्याकर शव जलाने वाला हत्यारोपित गिरफ्तार
सौंख से मथुरा लेकर बहाने से लाया था हत्यारोपित पवन दम्पत्ति को यहां, नशीला पदार्थ खिलाकर की थी दोनों की हत्या और जलाया था शव
मथुरा। थाना हाईवे की कर्मयोगी कॉलोनी में फौजी के डुप्लेक्स फ्लैट में दम्पत्ति की हत्याकर आग में जला देने वाले आरोपित को पुलिस ने हिरासत लेकर रविवार इसका खुलासा कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपित ने दम्पत्ति से 50 लाख रूपए लिये थे, हड़पने के लालच में पति-पत्नी की यहां बुलाकर हत्याकर उनके शवों में आग लगा दी थी।
थाना हाईवे क्षेत्र के कर्मयोगी ग्राम कॉलौनी में एक फौजी के मकान से शुक्रवार को भीम सिहं पुत्र डूँगर सिहं उम्र करीब 42 वर्ष, श्रीमती भारती देवी पत्नी भीम सिहं उम्र करीब 38 वर्ष निवासीगण कस्बा सौख (पून्ना थोक ) थाना मगोर्रा का शव जले हुए मिले थे। मृतकों के परिजनों द्वारा थाना मर्गोरा पर पवन पुत्र वासुदेव निवासी नगला माखन (तालफरा) थाना कुम्हेर जिला भरतपुर के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया था। पुलिस की टीम ने आरोपित पवन को धनीराम पेट्रोल पंप से आगे कुम्हेर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया।
रविवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया हत्यारोपित पवन मृतक भीम सिहं के बीच करीब 25 लाख रूपयों का लेन देन था। मृतक भीम सिंह के पवन पर 25 लाख रूपये थे। मृतक भीम सिंह पवन से रूपये देने के लिए दबाब बना रहा था। जिससे पवन ने भीम सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ताकि रूपये वापस न करने पड़े। जिसके तहत 19 मार्च को सौंख कस्बा निवासी भीम सिंह (45) और भारती (39) को राजस्थान के तालफरा निवासी पवन कुंतल घर से ले गया था। थाना हाईवे की कर्मयोगी कॉलोनी में फौजी के डुप्लेक्स फ्लैट में लेकर आया। पवन ने फौजी का मकान किराए पर ले रखा था। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पवन ने दंपती को पानी में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दीं, जिसके बाद बेहोश होने का इंतजार करता रहा। दंपती के बेहोश होने पर भीम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और भारती का मुंह तकिया से दबाकर मार दिया था। उसके बाद रात को एक बजे हत्यारोपी घर राजस्थान के गांव तालफरा को भाग खड़ा हुआ था। लगातार हत्यारोपी निगाह बनाए रहा था। शव को ठिकाने लगाने में हत्यारोपी नाकाम रहा। बदबू आने की भनक लगते ही हत्यारोपी ने शुक्रवार को 200 रुपये का डीजल लाकर दंपती की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी।