भूमि पूजन एवं हवन के साथ शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला

 

देररात तक चलेगा मेला, होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

मथुरा। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में शुक्रवार दोपहर एक दिवसीय नववर्ष मेला सेठ बी०एन० कॉलेज मथुरा में भूमि पूजन, हवन- यज्ञ और वेद मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत रूप से शुरु हुआ। इस अवसर पर यजमान के रूप में नववर्ष मेला समिति के उपाध्यक्ष यादवेंद्र अग्रवाल ने पत्नी अंजना अग्रवाल सहित एवं आदित्य अग्रवाल ने पत्नी रचना अग्रवाल सहित हवन में पूर्ण आहुतियां दी। हवन विजयानन्द संक्रान्ति ऊधव महाराज ने वेद मंत्रों के साथ कराया। हवन में महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मंत्री अनिरुद्ध अग्रवाल एवं सुभाष सैनी, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सर्राफ, सह कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोरा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी पार्षद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और हवन में आहुतियां दी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया है कि नववर्ष मेला से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं सायं 5 बजे से शुरू होंगी। मेले में विभिन्न प्रकार की स्टॉल सज गई है। मेले में प्रतिभागियों और दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया है। मेला विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य देर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जायेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]