मथुरा होलीगेट पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पेट्रोलियम पदार्थों बढ़े दाम वापस लेने की मांग

 

 

जमकर केन्द्र सरकार पर बरसे कांग्रेसी, पूर्व विधायक ने बताया ईवीएम को विधायक है और ईवीएम रहेंगी तो हर बार यहीं सरकार आएंगी

 

मथुरा। कांग्रेस पार्टी ने महंगाई हटाओ अभियान के तहत रविवार को होलीगेट चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा और पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के साथ पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़े दामों को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा मथुरा वृंदावन के वर्तमान विधायक तो ईवीएम ही है। जब तक ईवीएम है भाजपा का शासन चलता रहेगा।

 

महानगर कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन को पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि देश में हर दिन महंगाई बढ़ाई जा रही है। पिछले 15 दिन में पेट्रोलियम पदार्थों पर 8 रुपये, घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 तथा व्यावसायिक सिलेंडर पर 300 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। प्रदीप माथुर ने मथुरा के विधायक को ईवीएम का विधायक बताते हुए कहा कि जनता इन नेताओं को नहीं चुन रही है, केवल उनको ईवीएम उन्हें चुन रही है। सरकार को अपने इस तानाशाही रवैया पर तुरंत रोक लगानी चाहिए और हर हाल में जनता को राहत देनी होगी, नहीं तो कांग्रेस जनता के लिए ईंट से ईंट बजा देगी।

महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी प्रकार दाम बढ़ते रहे तो कांग्रेस आगे और भी उग्र प्रदर्शन कर सकती है। महानगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पंडित प्रखर चतुर्वेदी ने कहा कि देश में हर ओर महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है और कमाई काम होती जा रही है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष आबिद हुसैन, देवेंद्र यादव, मोहम्मद तौफीक, चौधरी राम भरोसी, राहुल अरोड़ा, सचिन चतुर्वेदी, राजू फारुकी, भोला यादव, यतेंद्र मुकदम, गोपाला चतुर्वेदी, पूरन सिंह, कलुआ शाह, सलमान, राजेश चतुर्वेदी, संदेश पाठक, मुकेश गोयल, देवेंद्र भटनागर, शहजाद बैग, प्रदीप यादव, भूप सिंह, प्रिया पाल सिंह, शमीम अब्बासी, चकलेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]