डाक्टर अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने को सभी चिकित्सक सड़क पर आकर करेंगे आंदोलन : डा. वर्षा तिवारी

आव्स एंड गायनी सोसायटी मथुरा के बैनर तले महिला डाक्टरों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

मथुरा गायनी सोसायटी ने खोला राजस्थान के दोसा में आत्महत्या करने वाली डाक्टर को न्याय दिलाने को खोला मोर्चा, आंदोलन की घोषणा

मथुरा। आव्स एंड गायनी सोसायटी मथुरा द्वारा रविवार मथुरा के सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान के दोसा में आत्म हत्या करने वाली महिला डाक्टर अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने को मथुरा गायनी सोसायटी ने मोर्चा खोल दिया है ,इसके लिए आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर महिला डॉक्टर प्रतिनिधि मण्डल ने परिजनों को न्याय और दोषियों को सजा की मांग की गई की, महिला ड्रा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा की पुलिस और अधिकारियों ने दोसा की मृत चिकित्सक महिला अर्चना शर्मा को बिना कारण प्रताड़ित किया जिससे से महिला चिकित्सक द्वारा परेशान और विवश होकर आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा और आत्म हत्या जैसे कृत को अंजाम दिया गया।
डा.आरती गुप्ता ने कहा की सभी महिला डाक्टर मृतिका क्त को न्याय न मिलने तक काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगी, इस मौके पर डा. वर्षा तिवारी ने कहा की अगर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही तो सभी डाक्टर एक राय होकर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे और जब तक दोषियों को सजा नही मिली तो डाक्टर मृतिका को न्याय दिलाने आई एम ए आर आब्स और गायनी सोसायटी सड़क पर उतर कर आंदोलन को मजबूर होंगी।
इस मौके पर सभी महिला चिकित्सको ने एक राय ने दोषियों के खिलाफ जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ,जिससे मृतका के परिवार को न्याय मिल सके, प्रतिनिधि मण्डल में क्त आरती गुप्ता , डा. वर्षा तिवारी , डा. सोनल अग्रवाल, डा. मुक्ता सिंह चौहान, डा. वर्तिका किशोर, डा. रश्मि गोयल, डा. ऋतु जैन,और डा. ज्योति अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रही और सभी महिला चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]