
बाइक सवारों को इनोवा गाड़ी ने मारी टक्कर, बुलंदशहर की 10 वर्षीय बालिका सहित तीन की मौत
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में बुलंदशहर के पति-पत्नी और उनकी बच्ची की दुखद मौत हो गई है।
गौरतलब हो कि बुधवार को बुलंदशहर के रहने वाले 35 वर्षीय अरुण कुमार अपनी पत्नी 32 वर्षीय कुसुम और 10 वर्षीय पुत्री कुमकुम के साथ बाइक द्वारा मथुरा के नौहझील क्षेत्र के राजा गढ़ी आ रहे थे। रास्ते में थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 73.5 के समीप पीछे से आती इनोवा गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे बाइक सहित नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ मांट नेत्रपाल सिंह और इंस्पेक्टर नौहझील मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुर्घटना में मरणासन्न स्थिति में पहुंचे दंपत्ति और उनकी बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इनोवा गाड़ी को उसके ड्राइवर भूपेंद्र सहित पकड़ लिया है। मृतकों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं।