
मथुरा : ट्रक ने बाइक सवार दादा-पोते को रौंदा, यूकेजी के मासूम छात्र की मौत
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली आगरा हाईवे पर शुक्रवार ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मारने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई और उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गये। दादा अपने पोते को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा दादा को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित नरसी पुरम कॉलोनी का रहने वाला 7 वर्षीय श्रेष्ठ पुत्र चैतन्य शर्मा हर दिन की दिन की तरह शुक्रवार को भी अपने दादा के साथ बाइक द्वारा सेंट पॉल स्कूल निकला था कि थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली आगरा राष्ट्रीय मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सात वर्षीय मासूम श्रेष्ठ की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दादा घायल हो गया। घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गुस्साएं लोगों ने मौके पर ही ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचे थाना हाईवे प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम लोगों के चुंगल से आरोपित ट्रक चालक छुड़ाकर हिरासत में ले लिया और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घायल दादा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।