
चोरी के मामले में वांछित आरोपित को राया पुलिस ने पकड़ा
मथुरा। थाना राया पुलिस ने रविवार चेकिंग के दौरान चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से गांव फजीहत की नगरिया में मकान से की गयी हजारों की नकदी व जेवर चोरी का सामान बरामद किया है।
थानाध्यक्ष राया प्रवीन कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मोहन लाल यादव पुलिस बल के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे, तभी रविवार को पुलिस ने सटीक सूचना पर राया ब्लॉक के समीप से चोरी के आरोप में रिंकू निवासी गांव फजीहत की नगरिया, राया को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 12 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल रेडमी, सिगरेट, गोल्ड मोहर पाउच आदि बरामद कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। विदित रहे कि गांव से एक व्यक्ति के मकान से हजारों की नकदी,जेवर आदि सामान चोरी हुआ था। इसमें से पुलिस अभी तक कीमती जेवर को बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी साइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।