
अभेद्य दुर्ग जीतकर निर्वाचित हुए ओमप्रकाश और राजेश का विहिप ने किया भव्य अभिनंदन
जय श्रीराम व अयोध्या हुई हमारी है-अब मथुरा की बारी है के नारों से गुंजायेमान हुआ रिसोर्ट
मथुरा। विश्व हिंदू परिषद द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक रिसोर्ट में मंगलवार अपने पूर्व कार्यकर्ता रहे व हाल ही में विधान परिषद के लिए निर्विरोध विजयी घोषित ठाकुर ओमप्रकाश सिंह व मांट विधान सभा का अभेद्य दुर्ग जीतकर निर्वाचित हुए राजेश चौधरी का भव्य अभिनन्दन कर प्रदेश हित व हिंदुहित में अग्रसर रहने हेतु शुभकामनाएं दीं ।
अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने रामजन्मभूमि आन्दोलन में बजरंग दल के संयोजक के रूप में निभाई गयी भूमिका का वर्णन करते हुए संघर्षकाल के रोमांचक संस्मरण सुनाये ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय बहादुर सिंह ने ठा. ओमप्रकाश सिंह व राजेश चौधरी की संगठन के प्रति निष्ठा , संघर्ष शीलता व अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की । आरम्भ में विहिप के जिला मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह द्वारा मंचासीन गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी सहित एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह व राजेश चौधरी का माल्यार्पण व पटका पहिनाकर अभिनन्दन किया ।
इस आ अवसर पर एमएलसी ओमप्रकाश सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से संगठन के प्रति एकनिष्ठ व अनुशासित रहते हुए कार्यशील रहने का आह्वान किया । मांट के विधायक राजेश चौधरी ने अपनी संघर्ष यात्रा का वर्णन करते हुए अपनी जीत के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया । अभिनन्दन के क्रम में समारोह के संयोजक व पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, मंगीलाल आढ़तिया, अमरकान्त मिश्र, हरिओम सिसौदिया, योगेन्द्र चतुर्वेदी, योगेश आवा, संजय शर्मा, कन्हैयालाल गौतम, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, चंद्रपाल सिंह कुंतल, नरेश शर्मा, के के चौधरी, राजेन्द्र सिंह पटेल, हरिओम शर्मा, देवेन्द्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, मदनगोपाल बनर्जी, रामनाथ शर्मा, प्रमोद सारस्वत, आशीष शर्मा व मंगल सिंह राजपूत ने नवनिर्वाचित विधायकों का माला व पटका पहिनाकर अभिनन्दन किया ।
कार्यक्रम के मध्य अध्यक्षता कर रहे गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने ठाकुर ओमप्रकाश सिंह व राजेश चौधरी को संघर्ष व शौर्य की प्रतीक स्वरूप तलवारें भेंट करने पर कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम व अयोध्या हुई हमारी है-अब मथुरा की बारी है के नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया । अंत में संचालन कर रहे विजय बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।