
राजस्व वसूली के मामलों में तेजी लायी जाये
परिवर्तन टीमें लगातार छापे की कार्यवाही करती रहें
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार में स्टाफ बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि राजस्व वसूली के मामलों में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों को चिन्हित करके वसूली की कार्यवाही में और अधिक तेजी लायें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि आरसी भेजने से पहले संबंधित को नोटिस जारी किया जाये तथा विभाग भी वसूली की कार्यवाही करे।
श्री चहल ने आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वह अपनी टीम के माध्यम से कार्यवाही को और अधिक तेजी लायें और जनपद में किसी भी अवस्था में अवैध शराब की सप्लाई न हो सके, जिससे राजस्व को बढ़ाया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी से कहा कि जनपद में चल रही सभी बस एवं अन्य वाहनों की फिटनेस आवश्यक रूप से करा ली जाये। उन्होंने कारर्पोरेशन विभाग के अधिकारी को भी अपनी वसूली के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ विद्युत तहसीलदारों से सम्पर्क करें और अपने राजस्व को बढ़ाने की कार्यवाही करें।
इसी प्रकार बांट एवं माप विभाग के अधिकारी को भी बडे़ आढ़तियों, पेट्रोल पम्प तथा दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये, जिससे जनपद में कंही भी घटतौली की घटना न हो सके। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती पोर्टलों पर किसी भी विभाग का कोई मामला डिफॉल्टर न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, उप जिलाधिकारी गोवर्धन संदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल, डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, स्वेता, प्रीति जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।