
घाटी वाले हनुमान बाबा को लगाया गया 11100 लड्डुओं का भोग
मथुरा। प्राचीन हनुमान मंदिर घाटी वाले बाबा में श्री हनुमत लाल जी का जन्म महोत्सव आज मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम मंदिर में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज के विग्रह का 51 किलो दूध 31 किलो ढाई घाट 11 किलो गाय का घी 11 किलो शहद 21 किलो बूरा गंगाजल जमुना जल गुलाब जल आदि से पंचायत अभिषेक कराया गया उपरांत नवीन वस्त्र पोशाक कराई गई एवं 11100 लड्डू का प्रसाद लगाया गया एवं साए 5ः00 बजे से फूल बंगला एवं 56 भोग लगाया गए।