
इलेक्ट्रिॉनिक शोरूम की तीसरी मंजिला में लगी आग, पांच दलकलों ने तीन घंटे में पाया काबू
मथुरा। थाना कोतवाली की बीएसए चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीएसए कालेज के पास गुरुवार पूर्वान्ह वैल्यू प्लस रिटेल स्टोर के शोरूम की तीसरी मंजिल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। शहर के कंकाली इलाके में लगी आग से आस-पास के अन्य शोरूम संचालकों में हडकंप मच गया है। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
नोएडा के रहने वाले मुदित अग्रवाल का बीएसए कॉलेज के पास वैल्यू प्लस का रिटेल स्टोर है। इसमें फ्रीज, कूलर, एसी, एलसीडी, ओवन, वॉशिंग मशीन आदि इलेक्ट्रिॉनिक सामान का शोरूम है। तीन मंजिला शोरूम के मैनेजर अनुराग गुरुवार पूर्वान्ह 11 बजे आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर पांच दमकलों के साथ सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा, एफएसओ संजय कुमार जायसवाल और टीम मौके पर पहुंच गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टीम ने आग बुझाना शुरू हुआ लेकिन आग कम होने की बजाए तेजी से बढ़ने लगी। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर ढ़ाई बजे आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत ये रही कि आग ने आसपास किसी को चपेट में नहीं लिया, वहीं शोरूम की दो मंजिलें भी इससे अछूती रही। सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। फिर भी साक्ष्य जुटाकर हकीकत से पर्दा हटाया जाएगा। लाखों रुपये के एसी, फ्रीज आदि इलेक्ट्रिॉनिक सामान जला है। बावजूद इसके नुकसान का आंकलन बिल्टी के आधार पर किया जाएगा।