माधुरी शर्मा के लोकगायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

 

अमृत संगीत महोत्सव में प्रस्तुति देती कलाकार माधुरी शर्मा

मथुरा। महावन में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, संकृती विभाग लखनऊ, व जिला प्रशासन मथुरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय अमृत संगीत महोत्सव का आयोजन मथुरा में हुआ। इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उत्घाटन उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, श्री जयदेव सिंह जी के कर कमलों द्वारा हुआ।

अमृत संगीत उत्सव के दूसरे दिन 7 मई, शनिवार को गोकुल- महावन के ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल के भव्य मंच पर ब्रज की सुविख्यात लोक गायिका ब्रज कोकिला विदुषी माधुरी शर्मा जी के लोक गायन की प्रस्तुति हुई। इसमें उन्होंने ब्रज के पारंपरिक रसिया, बधाई गीत, और लांगुरिया गीत सुनाए। उन्हें सुनने के लिए भारी मात्रा में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बल्देव के माननीय विधायक पूरन प्रकाश जी ने उनके गायन से प्रभावित होकर कार्यक्रम के बीच में ही मंच पर आकर उन्हें पटका उढाकर और माला देकर सम्मानित किया तथा उन्हें ब्रज की धरोहर कहा।

 

कार्यक्रम समापन पर अकादमी के सचिव श्री तरुण राज जी, माननीय विधायक पूरन प्रकाश जी, नगर पंचायत सदस्य सत्यपाल चौधरी जी और अन्य विद्वजनों ने शॉल उढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर माधुरी जी को सम्मनित किया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका शर्मा ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]