
भाजपा मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर मनायेगा आम नागरिकों संग जश्न
मथुरा। केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाई आम नागरिकों के साथ जश्न मनाएंगे। । भारतीय जनता पार्टी जिले की कार्यसमिति की इस संबंध में एक बैठक जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एम एल सी जिला प्रभारी विजय शिवहरे उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए विजय शिवहरे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल 30 मई को पूरे हो रहे हैं इन वर्षों में जहां एक और कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित मे लिए गए हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार 30मई से 15-जून 2022तक देश भर में बूथ स्तर तक 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाये जायेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ से कहा कि वे विभिन लाभकारी योजनाओ को जनता के बीच लेकर जाए। बैठक में जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो और उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाना है प्रदेश में दुबारा सरकार आने के बाद पार्टी नेतृत्व अब संगठन को जनता के साथ जोड़ना चाहता है अब 30 मई से पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के जिला प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी गरीब सुशासन सेवा संकल्प पखवाड़ा बूथ स्तर पर मनाएगी जिसमे रिपोर्ट टू नेशन ,जनसंपर्क गतिविधिया 75 घंटे बूथ पर तीर्थ विकास बाइक रैली गरीब कल्याण जनसभा योग दिवस बूथ सशक्तिकरण अभियान नगर निकाय चुनाव अल्पसंख्यको के साथ जिला संवाद कार्यक्रम एस सी समाज के छेत्रो में शक्ति केंद्र स्तर पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में विधायक राजेश चौधरी जिला महामंत्री महिपाल सिंह अनिल चौधरी जिला उपाध्यक्ष सुमित शर्मा मनीषा पाराशर संजय लवानिया राहुल गौतम दिगबर चौधरी जिला मंत्री पीयूष धनगर निर्मला बघेल डा अमर सिंह पोनिया निहाल सिंह आर्य आदित्य चतुर्वेदी कुलदीप गुर्जर के के पचौरी एस एफ अल्वी सतीश बाल्मीकि मुदिता शर्मा हुकुम सिंह आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।