
बड़ी संख्या में ब्राह्मणों ने किया रक्तदान
मथुरा।श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में विष्णु अंशावतार व ब्राह्मण समाज के आदर्श भगवान परशुराम शोभायात्रा के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस पर जनहित में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में ब्राह्मणों, विद्वतजनों, मातृ शक्तियों सहित विष्णु व परशुराम भक्तों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया. शिविर का शुभारंभ समिति संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज, महामण्डलेश्वर नवल गिरी महाराज, पुराणाचार्य डा. मनोज मोहन शास्त्री, अध्यक्ष पं. शशांक पाठक एवं महंत दीपक शास्त्री ने परशुरामजी की छवि का पूजन, माल्यापर्ण व मंगलदीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मुकुंद बंसल, ब्लड बैंक प्रभारी डा. ऋतु रंजन काउंसलर शुशीला शर्मा,आचार्य रमाकांत गोस्वामी, विवेक शर्मा, अमित मिश्रा, गौरव पंडित, कृष्णा शर्मा रआदि सहित अनेक विप्र बंधु मौजूद थे. मंत्री हर्षवर्धन शास्त्री ने रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया.