
मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की योजनाओ को घर घर लेकर जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता:प्रदीप
हर लाभार्थी के घर पर दस्तक देंगे भाजपा कार्यकर्ता
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर , कृष्णा नगर मंडल की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षअनीश वर्मा एवं संचालन महामंत्री गोविंद शर्मा ने किया वही बैठक में अतिथि के रुप में पधारे महानगर के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो गए इस मोके पर भाजपा द्वारा पुरे प्रदेश में विभिन कार्यक्रम चलाये जायेंगे जिसमे मोदी सरकार के सेवा,सुशासन ,और गरीव कल्याण की सभी योजनाओ को लेकर हर घर पर सभी भाजपा कार्यकर्ता,मोर्चो और प्रकोष्टो के कार्यकर्ता मिल कर योजनाओ को सभी क्षेत्रों में जाकर बताये और 75 घंटे हर बूथ पर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाये इसके आलावा सरकार की योजनाओ का जिन लाभार्थियों ने लाभ लिया उनसे भी मिलना है
तथा जिस परिवार में कोई शहीद हो गया है उसके पास भी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की की योजना का लाभ उन तक पहुँचे इसका भी ध्यान रखना है ये सभी कार्यक्रम 1 जून से 14 जून तक चलाये जायेंगे
साथ ही गरीव कल्याण जनसभा 12 जून को जुबली पार्क पर आयोजित होगी जिसमे सभी जनप्रतिनिधि ,जिला व् मंडल के पदाधिकारी, बस्ती व् कालोनी के सभी लाभ्यर्थी और कार्यकर्ताओ की विशाल जनसभा होनी है
तथा 21 जून को योग दिवस का कार्यक्रम मंडल स्तर तक चलाया जायेगा
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को कहा मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के पश्चयात सभी कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक करना है इस अवसर पर श्याम सिंह अहेरिया , चिंताहरण चतुर्वेदी , अंकुर गुर्जर बृज बिहारी धर्मेश तिवारी संत कुमार शर्मा , विनोद पांडे चंद्र कांत पांडे आदि उपस्थित थे