
लूटी कार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट कार सहित तीन आरोपितों को शुक्रवार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस लाइन सभागार में कार लूट का खुलासा जिले के पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह ने किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह ने बताया कि गत दस माह पूर्व पैगांव छाता निवासी भूपेन्द्र अपनी स्विफ्टकार से रिफाइनरी स्थित मेक्डोनाल्ड रेस्टोरेंट के सामने ओवर ब्रिज से जा रहा था तभी तमंचों से लैस बदमाशों ने कार लूट ली थी। जिसको लेकर थाने पर पीड़ित द्वारा मुकद्मा दर्ज कराया गया था। इसीक्रम रिफाइनरी थाना प्रभारी ने छडगांव अण्डरपास के पास भैंसा वाले रास्ते से लूट गई कार संख्या एचआर 30 7904 को बरामद कर सुधीर कुमार उर्फ मोनू, सरजीत पुत्र नवल सिंह, हरिओम सिंह उर्फ भोली को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि उन्होंने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, अवैध शस्त्र, कुछ नंबर प्लेट और फेक डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं, इस मामले में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है जो पूर्व में इस मामले में शामिल अभियुक्त बताए जाते हैं। उनकी क्रिमिनल हिस्ट्री है. वह पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. छानबीन में पता चला कि ये लोग गाड़ियों के नंबर प्लेट भी बदल देते थे। तीनों को पकड़ने वाली टीम में थाना रिफाइनरी थानाध्यक्ष प्रशांत त्यागी, उपनिरीक्षक मोहित कुमार व रिफाइनरी पुलिस के कई सिपाही शामिल है।