श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू ने वंचित समाज के बच्चों के साथ मनाया पत्रकारिता दिवस

 

जनचेतना ही सच्ची पत्रकारिता : नरेन्द्र भारद्वाज

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू मथुरा ने रचनात्मक व सामाजिक हितार्थ को ध्यान में रखते हुए वंचित समाज के बच्चों के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

यूनियन की मथुरा इकाई ने पारंपरिक कार्यक्रमों से इतर रचनात्मक पहल करते हुए झुग्गी झोपड़ी में रह रहे वंचित समाज के निचले तबके के बच्चों को आवश्यक वस्तुएं,खाद्य पदार्थ एवं खिलौने वितरित कर मनाया।

जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी के अध्यक्ष/संयोजक सतीश शर्मा द्वारा संचालित इंडस्ट्रियल एरिया पन्ना पोखर स्थित स्ट्रीट स्कूल पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मथुरा इकाई ने हिंदी पत्रकारिता दिवस वहां मौजूद करीब 125 बच्चों को पीने के पानी के लिए थर्मस,बिस्किट,नमकीन,फल इत्यादि वितरित किए इस अवसर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा जनचेतना ही सच्ची पत्रकारिता है और वंचित समाज के बच्चों की मदद ही सही मायने में सेवा है । वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने कहा कि इस अवसर पर का आज के ऐसा कार्यक्रम पत्रकारिता के क्षेत्र में पहली बार देखने को मिल रहा है जो कि एक अनुकरणीय पहल है। जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रेन एण्ड वूमेन सोसायटी के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने उपस्थित सभी पत्रकारों का स्वागत,सम्मान कर पत्रकारिता दिवस की बधाई दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]