
डिप्टी एसपी संजीव कुमार सिंह चौहान हुए सेवानिवृत्त,
15वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों
मथुरा। मथुरा में तैनात रहे और वर्तमान में 15 वीं वाहिनी पीएसी आगरा के सहायक सेनानायक / डिप्टी एसपी संजीव कुमार सिंह चौहान सेवानिवृत्त हुए है।
गौरतलब हो कि डिप्टी एसपी श्रीचौहान की गिनती तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में की जाती है, उन्होंने मथुरा में इंस्पेक्टर रहते हुए कई थानों पर सफल कार्यभार संभाला है। उनकी मृदुभाषा और व्यवहारशीलता के मथुरा में आज भी सैंकड़ों लोग चाहने वाले हैं।
15 वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक / डिप्टी एसपी के पद से सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सेनानायक आईपीएस नरेन्द्र कुमार सिंह, उप सेनानायक वंदना मिश्रा, सहायक सेनानायक नवीन कुमार, नायक शिविरपाल के साथ ही श्री चौहान के परिजन इस अवसर पर मौजूद रहे।
15वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए सहायक सेनानायक / डिप्टी एसपी श्रीचौहान का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ा कर, धर्म ग्रंथ भेंट कर उनके लम्बे एवं अच्छे कार्यकाल की जमकर प्रशंसा करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। सेवानिवृत्त के मौके पर श्री चौहान के व्यवहार के कायल कई अधिकारी एवं कर्मचारी भावुक हो गए। उन्होंने विदाई समारोह में कहा ’मैं डिप्टी एसपी बड़े भाई संजीव कुमार सिंह चौहान के निर्विवाद एवं कुशल अधिकारी के रूप सेवानिवृत्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ’ ’पुलिस विभाग में आपके कार्य एवं आपके व्यवहार के साथ ही आपकी बहादुरी के हम कायल रहे हैं’।