भाजपा नेता के भक्ति कंक्रीट उद्योग के चौकीदार की हत्या

 

 

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नवादा स्थित भाजपा नेता नेत्रपाल चौधरी की भक्ति कंक्रीट उद्योग के चौकीदार का शव शनिवार टै्रक्टर के नीचे दबा मिला है। मृतक के नारियल की रस्सी से हाथ-पैर बंधे मिले है। पुलिस के अनुसार अज्ञात हत्यारों ने हाथ पैर बांधकर टै्रक्टर से कुचलकर हत्या की है।

गांव बिरर्जापुर निवासी 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद नवादा स्थित भक्ति कंक्रीट उद्योग में करीब ढाई साल से चौकीदारी करते थे। फैक्ट्री स्वामी ऊषा पत्नी नेत्रपाल पास में ही आनंद वन में रहती हैं। उनके दो ट्रैक्टर फैक्ट्री के अंदर ही खड़े हुए थे। शुक्रवार रात दुर्गा प्रसाद के हाथ और पैर-बांधकर कंबल में लपेट दिया गया। इसके बाद उनके सिर के ऊपर पावर ट्रैक ट्रैकर चढ़ा दिया गया। मौके पर ही दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई। शनिवार सुबह मजदूर प्रताप निवासी महोली, घनश्याम निवासी बेरी गढ़ी फैक्ट्री पहुंचे तो ट्रैक्टर के पीछे के पहिये के नीचे दुर्गा प्रसाद का सिर दबा हुआ था। उन्होंने फैक्ट्री मालिक के भाई ओमप्रकाश को सूचना दी। ओमप्रकाश ही फैक्ट्री की देखरेख करते हैं। सूचना पर सीओ रिफाइनरी धर्मेंद्र चौहान और थाना हाईवे प्रभारी अनुज घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया, पांच साल पहले फैक्ट्री की जमीन सुभाष से किराए पर ली थी। सीओ ने बताया कि हत्या क्यों की गई, इसकी जांच की जा रही है। एएस पी सिटी एम पी सिंह ने बताया की घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस की कई टीम बना दी गई है जल्द खुलासा हो जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]