
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पति पत्नी की मौत
मथुरा। थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पीछे पोतरा कुंड स्थित जगन्नाथपुरी के मकान में लाईसेंसी पिस्टल से चली गोली से पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों एवं डीगगेट पुलिस चौकी एवं गोविन्द नगर पुलिस फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। मामला आपसी विवाद का घर के अंदर का बताया जा रहा है जिसमें गोली किसने चलाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अंतर्गत पोतरा कुंड स्थित अपने ही आवास में कृष्ण कुमार कौशिक उर्फ निमाई पंडित और उनकी पत्नी साधना कौशिक गोली लगने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची फोरेंसिंक टीम घटना की जांच में जटी एसपी सिटी ने गृह क्लेश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है बाकी सीसी टीवी फुटैज चैक किए जा रहे है