
समाजसेवी उनकी पत्नी की निर्मम हत्या को लेकर व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजली
मथुरा: थाना गोविंद नगर के अंतर्गत जगन्नाथ पुरी कॉलोनी में मंडी रामदास निवासी दंपत्ति हुई मौत के कारण शहर में एक कैंडल मार्च निकाला गया यह कैंडल मार्च समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ निमाई पंडित एवं उनकी पत्नी साधना कौशिक की निर्मम हत्या के विरोध में नगर क्षेत्र के मंडी रामदास के समिति के व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए शाम कैंडल मार्च नगर के प्रमुख डीग गेट चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर चौक बाजार गांधी पार्क पर गांधी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ मौन जुलूस के रूप में कैंडल मार्च में शामिल लोग कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ निमाई पंडित एवं उनकी पत्नी साधना कौशिक निर्मम हत्या को लेकर काफी गुस्से में रहे कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने दंपत्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोपियों को सजा देने की मांग की
इस मौके पर जगदीश अग्रवाल, बलराम आचार्य निमाईं , राजनारायण गौड़ ,राजीव शर्मा, सुरेश वर्मा ,राजीव पारिख, श्याम शर्मा , ब्रज राम कौशिक, गुलाब अग्रवाल , आशीष शर्मा , रामबाबू पंडा, बंसी लाल शर्मा , अर्जुन पंडित , आशु शर्मा , अनुराग पाठक, दीपक वर्मा, राजू पहलवान, दिलीप शर्मा, आदि उपस्थित रहे