जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, मथुरा पुलिस दी सख्त दिखाई, ड्रोन कैमरे से रखी निगरानी, मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में पुलिस पीएसी रही तैनात

 

मथुरा। प्रदेश के कई शहरों में हुए बवाल के बाद शुक्रवार को मथुरा में जुमे की नमाज पर पुलिस-प्रशासन सख्त दिखाई दिया। नमाज को लेकर जामा मस्जिद और मिश्रित आबादी में ड्रोन से पूरी निगरानी रखी गई। इसके अलावा पुलिस और पीएसी के जवान भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आए। नमाजियों पर पूरी निगाह रखने के साथ ही डीगगेट चौकी पर पुलिस-प्रशासन के अफसर डेरा डाले रहे।

 

शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन के अफसर हरकत में दिखे। दोपहर 12 बजे से हर प्वाइंट पर पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद कर दिए गए। दोपहर डेढ़ बजे चौक बाजार की जामा मस्जिद पर नमाज शुरू हुई। यहां पर पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा आधा दर्जन थानों की फोर्स मुस्तैद रही। यहां पर नमाज शांतिपूर्ण होने के बाद यह फोर्स ईदगाह पर पहुंच गई। यहां पर भी शांतिपूर्ण जुमे की नमाज हुई।

 

डीगगेट चौकी पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जेएल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर प्रशांत नागर, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी डेरा डाले रहे। हर पल की एसएचओ गोविंदनगर संजय कुमार पांडेय और शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह ने माहौल की जानकारी लेते रहे। ड्रोन से भी पूरी निगरानी की जा रही थी। दोपहर करीब सवा तीन बजे शांतिपूर्ण जुमे की नमाज होने पर पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली। इसके बाद ही इन अफसरों ने डीगगेट चौकी को छोड़ा।

 

डीएम और एसएसपी ने एक दिन पहले बनाई रणनीति

 

डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जुमे की नमाज को लेकर बृहस्पतिवार की रात को ही पूरी रणनीति बना ली थी। जनपद की प्रमुख मस्जिदों के अलावा शहर के ईदगाह और जामा मस्जिद पर पुलिस-पीएसी के जवान मुस्तैद करने के साथ ही अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए थे। दोनों आलाधिकारियों की मंशा के अनुरूप ही रणनीति को अमलीजामा पहनाया गया। शुक्रवार को जुमे की शांतिपूर्ण नमाज होने के बाद ही सभी अफसरों ने राहत की सांस ली। बावजूद खुफिया विभाग को भी सतर्क और सजग रहते हुए हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]