थाना गोविन्द नगर पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को चोरी की मोटर साईकिल, असलाह सहित किया गिरफ्तार

 

मथुरा। थाना गोविन्दनगर पुलिस ने बीतीरात भूतेश्वर रेलवे क्रॉसिंग के पास से जिलाबदर अपराधी को मय चोरी की मोटरसाईकिल मय नाजायज देशी तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक थाना गोविन्दनगर के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक चमन कुमार शर्मा ( चौकी प्रभारी डीग गेट) द्वारा मय हमराही कर्म0गण के चैकिंग के दौरान बीतीरात शाहिद पुत्र नसीर मियां निवासी रेलवे लाइन नई बस्ती को भूतेश्वर रेलवे क्रॉसिंग के पास से 20 मीटर अमरनाथ स्कूल को जाने वाले रास्ते के मोड से गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल बिना नम्बर बरामद की गयी एवं एक अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।

विदित रहे कि आरोपित शाहिद श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन द्वारा अपने आदेश वाद संख्या- 642/2021 कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या क्-202101500000642 राज्य बनाम शाहिद 25 जनवरी22 से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है। शाहिद उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]