
विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला, पति हिरासत में
मथुरा। थाना मांट के भीम गांव में गुरुवार को एक विवाहिता ने फांसी पर लटका मिला है। सूचना पर पहुचीं मांट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार को थाना मांट के गांव भीम में रचना पत्नी लक्ष्मण का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह और मांट थाना प्रभारी निरीक्षक रामशंकर गौतम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, महिला के परिजन ने पति लक्ष्मण पर हत्या आरोप लगाया है। पुलिस ने लक्ष्मण को हिरासत में ले लिया है। मृतका की बहन रानी ने बताया कि बहन की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। वे लोग झांसी के रहने वाले है। लेकिन, फिलहाल उनका परिवार वृंदावन में रहता है। बहन का आरोप है कि आये दिन बहन के साथ पति, जेठ एवं दो ननद मारपीट करती थी और उत्पीड़न होता था। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक रामशंकर गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।