
मथुरा : हाईस्कूल का 94.67 तो इंटरमीडिएट का 85.69 रहा रिजल्ट
मथुरा। कान्हा की नगरी में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। जिले में 94.67 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। वहीं 89.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में तेज प्रकाश सिंह, शांति देवी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र 94.50 प्रतिशत के साथ टॉप आए हैं। शीलचन्द्र कैलाशी देवी स्कूल बलदेव के दीपक 93 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर और डीएवी इंटर कालेज मथुरा के मोहित और आरडीएम स्कूल बलदेव के मनवीर 9289 फीसद के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर आए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर दो बजे जारी कर दिया गया। रिजल्ट की घोषणा के बाद से परीक्षार्थियों की धड़कनें भी तेज हो गई थीं। पहली बार यूपी बोर्ड में लिखित परीक्षा सम्पन्न कराने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। यहीं वजह रही कि मूल्यांकन समय से पूरा हो जाने के बावजूद भी परीक्षा परिणाम आने में देरी हुई। हाईस्कूल छात्र संख्या 42969, परीक्षा केन्द्र 152 उत्तीर्ण छात्र में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 91.31 प्रतिशत रहा 38306 में से 34977 में परीक्षा उत्तीर्ण किए है।।
इंटरमीडिएट में 85.69 प्रतिशत रहा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को आ गया। इस वर्ष 152 परीक्षा केन्द्र पर 76, 671 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। छात्र-छात्राएं अच्छे नम्बर प्राप्त करने को भगवान से प्रार्थना करते रहे। इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को उनके मेहनत के अनुसार परिणाम शनिवार प्राप्त हुआ है। मथुरा में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम कुछ इस तरह रहा। इंटरमीडिएट में 85.69 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 30, 737 ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 26,337 उत्तीर्ण हुए है। मथुरा में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 85.69 प्रतिशत रहा है। छात्रओं का 80.54 तो छात्राएं 93.89 प्रतिशत रहा है। मगोर्रा के रहने वाले अमित कुमार ने जिला टॉप किया। अमित कुमार ने 500 में से 437 अंक लाये। अमित का प्रतिशत 87.40 फीसदी रहा। जबकि दुसरे नंबर पर बेरा गांव के रहने वाले अनुराग रहे। अनुराग को 86.6 प्रतिशत अंक मिले वहीँ फराह की छात्रा नूतन व बलदेव के भानु प्रताप 86 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
मथुरा जिले में हाईस्कूल के टॉपर्स
तेज प्रकाश सिंह- 94.50 फीसदी अंक, श्रीमती शांति देवी हाईस्कूल, मथुरा
दीपक- 93.00 फीसदी अंक, शीलचंद कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बलदेव, मथुरा
मोहित- 92.83 फीसदी अंक, डीएवी इंटर कॉलेज, मथुरा
मानवीर- 92.83 फीसदी अंक, आरडीएमएलएमएवी बलदेव, मथुरा
प्रशांत कुमार- 92.00 फीसदी अंक, श्रीमती किरण देवी इंटर कॉलेज नौहझील, मथुरा
उदय शुक्ला- 91.67 फीसदी अंक, आरडीएमएलएमएवी बलदेव, मथुरा
वैष्णवी डागुर- 91.67 फीसदी अंक, एससी सिंह ए इंटर कॉलेज
मुकुल- 91.67 फीसदी अंक, श्रीमती देवो देवी इंटर कॉलेज
कंचन- 91.00 फीसदी अंक, श्री चमेली देवी कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज
अंकित कुमार- 90.83 फीसदी अंक, एसबीएस इंटर कॉलेज
लवली- 90.67 फीसदी अंक, श्रीमती देवो देवी इंटर कॉलेज
अंकित कौशिक- 90.67 फीसदी अंक, एसबीएस इंटर कॉलेज
हरप्रीत सिंह- 90.50 फीसदी अंक, केसीजीएसवीएम इंटर कॉलेज माधव कुंज, मथुरा
धीरज- 90.17 फीसदी अंक, नंदलाल हायरसेंकड्ररी स्कूल कमई बरसाना
इकांगिका गौर- 90.17 फीसदी अंक, देव दीनबंधु इंटर कॉलेज
मथुरा जिले में इंटर के टॉपर्स
अमित कुमार – 87.40 फीसदी, मां भगवती इंटर कॉलेज नगौरा, मथुरा
अनुराग – 86.60 फीसदी, श्री गांधी स्मारक कृषक इंटर कॉलेज बेरा, मथुरा
नूतन- 86.00 फीसदी, पीडीडीयू गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज फरह मथुरा
भानु प्रताप- 86.00 फीसदी, शीलचंद कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बलदेव मथुरा
अन्नू कुमार- 85.60 फीसदी, चौधरी चरण सिंह बी खंड इंटर कॉलेज
मांगेराम- 85.40 फीसदी, चौधरी चरण सिंह बी खंड इंटर कॉलेज
आरजू- 85.20 फीसदी, एसआरडीसी इंटर कॉलेज
लोकेश- 85.10 फीसदी, चौधरी चरण सिंह बी खंड इंटर कॉलेज
दीपक चौधरी- 84.80 फीसदी, एनएसके इंटर कॉलेज चांदपुर कलां
अंजली अग्रवाल- 84.80 फीसदी, श्रीमती पीएल अग्रवाल इंटर कॉलेज शाल, मथुरा
खुशबू गोयल- 84.80 फीसदी, श्री सम्लिया सिंह इंटर कॉलेज शेरगढ़
अंजली- 84.60 फीसदी, श्री सरदार पटेल इंटर कॉलेज शेरगढ़
गुड्डन- 84.40 फीसदी, एके इंटर कॉलेज कराब मथुरा
सोनिया- 84.40 फीसदी, इंडियन इंटर कॉलेज राया