
गोविन्द नगर पुलिस ने पकड़ा गांजा बिक्री करता तस्कर, 430 ग्राम गांजा बरामद
मथुरा। थाना गोविन्दनगर पुलिस ने गांजा बेचने वाले तस्कर को 430 ग्राम गांजे के साथ एसकेएस ग्राउण्ड के समीप से गिरफ्तार किया है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर संजय कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में बीतीरात उ0नि0 मुनेन्द्र पाल सिंह (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) मय हमराही पुलिस बल द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति वसीम पुत्र बबुआ निवासी पठान पाडा राया थाना राया मथुरा हाल निवासी सूफी जी की दरगाह के पास सोनू दूध वाली गली जयसिहपुरा खादर थाना गोविन्द नगर को अवैध गांजा कुल 430 ग्राम के हनुमान मन्दिर से करीब 10 कदम की दूरी एस.के.एस ग्राउण्ड की ओर चौकी क्षेत्र बिरला मन्दिर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित वसीम उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।