टैंकर रेलवे पुल में फंसा, मची अफरा तफरी

 

मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र में नए बस स्टैंड के पास एक टैंकर रेलवे पुल में फंस गया। जिसकी वजह से कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। टैंकर चालक ने पुल के नीचे फंसे टैंकर को निकालने की काफी जद्दोजहद की लेकिन सफलता नहीं मिली।

 

नए बस स्टैंड के भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे के क्षेत्र को नो हैवी व्हीकल जोन बना रखा है। रेलवे पुल पर ऊंचाई कम होने की वजह से बड़े वाहन इस पुल के नीचे से निकलने के लिए प्रतिबंधित है। लेकिन किसी तरह कैप्सूल बॉडी टैंकर रेलवे पुल के नीचे पहुंच गया और रेलवे की लगी गार्डर को तोड़ते हुए चालक जबरन पुल के नीचे से टैंकर को निकालने लगा। पुल की ऊंचाई कम होने से टैंकर रेलवे पुल में बुरी तरह फस गया । जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि जिस समय टैंकर वहां फंसा उस समय दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजरी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर पुल के नीचे लगभग आधे घंटे तक फंसा रहा। टैंकर को निकालने की काफी जद्दोजहद की गई लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो टैंकर चालक ने टायरों की हवा कम की। जिसके बाद टैंकर पुल के नीचे से वापस निकला । उसके बाद ड्राइवर टैंकर को लेकर भाग गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]