अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह धरना प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

अग्निपथ भर्ती चार साल की-युवाओं के साथ भाजपा सरकार द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार : प्रदीप माथुर

 

मथुरा। बुधवार को मथुरा शहर के प्रमुख चौराहा होली गेट पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया उसके बाद उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि केद्र की भाजपा सरकार द्वारा अस्थाई सेना भर्ती अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि पुरानी भर्तियों को भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया है देश के युवाओं ने पिछले कई सालों से भर्ती होने के लिए तैयारी कर परीक्षाएं दी थी उन सैनिक परीक्षाओं को भाजपा सरकार ने रद्द कर नई योजना अग्निपथ भर्ती 4 साल के लिए निकाली है यह युवाओं के साथ भाजपा सरकार द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया जा रहा है।

एआईसीसी सदस्य महेश पाठक ने कहा कि जगह जगह जन आंदोलन करके युवाओ ने अपने आक्रोश का इजहार भी किया है यह अग्निपथ योजना युवा विरोधी योजना है इस योजना को तत्काल वापिस लिया जाये।

महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प.मदन मोहन शर्मा ने कहा आने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। मथुरा वृंदावन नगर निगम के भ्रष्टाचार अराजकता के खिलाफ भी कांग्रेस जमीनी स्तर पर जनआदोलंन करेगी और वार्ड वार्ड जाकर जनसंवाद कांग्रेस करेगी। केंद्र सरकार तत्काल अग्निपथ योजना वापिस लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रुप से पं विनोद शर्मा भोला यादव यतेद्र मुकदम प्रवीण ठाकुर तौफिक अहमद तिलकवीर चौधरी पार्षद दिनेश सेठ पार्षद नूतन बिहारी पारीख डा राणा प्रताप डा देवेद्र यादव चौधरी मोहन सिंह डा नंदन चौधरी चौधरी राम भरोसी प्रकाश शर्मा पं मनोज गौड़ राहुल चतुर्वेदी सलमान चौधरी डा दीपक अग्रवाल आर्य कीर्ती कौशिक ऊदल पंडित योगेश पचहरा डा डी. डी गर्ग निशांत अहमद राजकुमार तिवारी विष्णु राजपूत राजबहादूर प्रधान अब्दुल कलाम अरविद चतुर्वेदी शहजाद बेग मौ युनूस गाजी हरीश चौधरी महेद्र पांडव चंद्रमोहन जायसवाल सीता अग्रवाल संतोष पाठक बृजेश कुमार आशीष चतुर्वेदी रमेश पंडित अनिल कुलश्रेष्ठ निखिल बाल्मीकि भागीरथ सिंह अमित राज बबलू बाल्मीकि सौरभ नवीन खन्ना अबरार कुरैशी शाहिद कमरेवाले दिनेश जैन रमेश कश्यप शैलेद्र उदयवीर एड अश्वनी शर्मा श्यामसुंदर अवधेश शर्मा एड शाहरूख खान इंद्रजीत गौतममल शर्मा खुशीराम मुनेश अग्रवाल सतीश शर्मा राजेश चतुर्वेदी रमेश चंद्र तोमर संजय कुमार दीपक पाठक कमल शर्मा अनवार फारुखी दीपक मौर्य सलीम शाह रोशन लाल खटीक आदेश उपाध्याय के साथ बडी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। संचालन दिनेश बिंदल और पं मनोज गौड़ ने संयुक्त रुप से किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]