
पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए यमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
मथुरा।यमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच द्वारा आज जिला अधिकारी को पेड़ों की सुरक्षा हेतु एक ज्ञापन दिया गया वही यमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच के पदाधिकारी संजय हरियाणा व प्रदीप शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी को बताया एनजीटी के आदेश के तहत यमुना मिशन के पक्के निर्माण तोड़ने के कारण पेड़ पौधों का जीवन खतरे में पद गया है ,लेकिन हम एनजीटी के आदेश का स्वागत करते है के पक्के निर्माण के तोड़े जाने के आदेश का स्वागत किया। लेकिन साथ आपको ज्ञात कराना चाहते हैं कि पक्के निर्माण जो यमुना खादर में हो रहे हैं । उनको भी तुरंत तुड़वाया जाए और एनजीटी के आदेश का पूर्ण पालन कराएं , वही संजय हरियाणा ने कहा नगर निगम मथुरा वृंदावन भेदभाव ना करें, हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने कहा पेड़ पौधों की सुरक्षा करने के लिए नगर निगम को आदेश दिया जाए कि वह एवं सुरक्षा के लिए कहानियों से सिम लगाने की तत्काल व्यवस्था करें ,वही संजय पाराशर ने नगर निगम को मीडिया के माध्यम से बताया यमुना किनारे असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा होने लगा है फेसिंग न होने पर जानवरों के आवागमन से पेड़ों की सुरक्षा को खतरा है
इस अवसर पर पंडित संजयहरियाणा ,प्रदीप शर्मा, संजय पाराशर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक, श्याम सिंह पार्षद ,अरुण शर्मा , छाया गौतम, दिनेश शर्मा ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे।