एक्सप्रेस-वे पर शार्ट सर्किट से चलती डस्टर कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान

 

 

मथुरा। थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 69 पर नोएडा की तरफ से दिल्ली जा रही एक डस्टर कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार में सवार दो लोगों ने शीशा तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई।

गौरतलब हो कि दिल्ली के बिल्ला पुर निवासी महावीर सिंह रावत अपने चालक दुर्गेश कुमार के साथ वृंदावन में बाँके बिहारी जी मन्दिर में दर्शन करने जा रहे थे। जब वह यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 69 पर पहुंचे तो उनकी कार में धुंआ उठने लगा, जिसे देख उन्होंने कार को सड़क किनारे कर लिया, लेकिन इतनी ही देर में कार में भीषण आग लग गई। जब तक महावीर और उनका ड्राइवर कुछ समझ पाते कार आग की चपेट में आ चुकी थी। आनन-फानन में दोनों कार सवार शीशा तोड़कर बाहर निकले और गाड़ी में आग लगने की सूचना दमकल एवं पुलिस को दी। महावीर रावत ने बताया कि उन्होंने घटना स्थल से 112 पर डायल किया, लेकिन लाइन व्यस्त होने के बाद सूचना नहीं दी जा सकी। फिर उन्होंने स्थानीय दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की गाड़ी आधा घण्टे में पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से आग से खाक हो चुकी थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड में कार गर्म हो जाती हैं जिसके चलते इंजन शार्ट सर्किट होने के बाद कार में आग लगने का सिलसिला आयोजन ऐसे ही लगता है लेकिन अभी तक यमुना एक्सप्रेस करण द्वारा दमकल की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]