
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने की फिल्म निर्माता लीना की निंदा, थाना में दर्ज कराई एफआईआर
कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष छाया गौतम के तत्वाधान में बुधवार थाना सदर में मां काली के स्वरूप के साथ फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ एफआईआर की तहरीर दी गई लीना द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्राप्त हुआ है जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है यह बहुत गंभीर विषय है इस कृत्य के द्वारा हिंदू समाज के देवी देवताओं को एक सोची समझी साजिश के तहत गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस विषय से आहत होकर प्रशासन को 24 घंटे का समय देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई। 24 घंटे में एफआईआर ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।
थाना सदर में पंडित संजय हरियाणा संजय पाराशर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन गुर्जर महानगर अध्यक्ष विनोद चौधरी धोली प्याऊ मंडल अध्यक्ष राहुल सक्सेना मंडल प्रभारी मोहित शर्मा प्रदेश सचिव डॉ विद्यासागर गौतम मेघ श्याम गौतम सुनील गौतम संजीव बाबा नीतू सक्सेना रूपा लवानिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में इस फिल्म को बनाने वाली निर्माता लीना की निंदा की और अंतिम चेतावनी के रूप में कहा है की वह तत्काल इस फिल्म को बंद करें। वरना सारे भारत में इस फिल्म का विरोध किया जाएगा और इस फिल्म को जहां-जहां प्रदर्शित किया जाएगा इसका प्रदर्शन बंद कराया जाएगा।