सांसद ने किया पर्यटक सुविधा केन्द्र का निरीक्षण, खाना खाने वाले श्रद्धालुओं से की बातचीत

 

 

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंची। यहां उन्होंने पर्यटक सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद यात्रियों से जानकारी ली और खाना खा रहे लोगों से पूछा कैसा है खाना।

वृंदावन में यमुना एक्सप्रेस वे लिंक रोड पर स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पर शुक्रवार को सांसद हेमा मालिनी पहुंची। पीएम वाणी योजना का उद्घाटन करने पहुंची सांसद ने उद्घाटन से पहले पर्यटक सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। सांसद ने पर्यटक सुविधा केंद्र का संचालन कर रही स्वयं सेवी संस्था से जानकारी ली। पर्यटक सुविधा केंद्र का संचालन कर रही संस्था के पदाधिकारी से जानकारी लेने के बाद सांसद ने वहां बैठे कुछ श्रद्धालुओं से राधे राधे कहा और पूछा कैसा है यह स्थान। इस पर यात्रियों ने संतुष्टि जताई । इसके बाद सांसद वहां बनी कैंटीन पहुंची। जहां कुछ यात्री खाना खाते हुए मिले। खाना खा रहे यात्रियों से सांसद ने पूछा खाना कैसा है इस पर यात्रियों ने अच्छा बताया। सांसद हेमा मालिनी जब पर्यटक सुविधा केंद्र की केंटीन पहुंची तो वहां खाना खा रहे यात्रियों का ध्यान नहीं गया। निरीक्षण के दौरान हेमा मालिनी एक टेबल पर बैठे कुछ यात्रियों के पास पहुंची। हेमा मालिनी को अचानक अपने बीच देख यात्री अचंभित हो गए। कुछ महिलाएं तो इस कदर शॉक्ड हुईं कि उनके जाने के बाद भी उनको विश्वास नहीं हुआ कि हेमा मालिनी उनसे मिलने आईं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]