पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारी संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस

 

 

मथुरा । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर जिले के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा 21 जून को विधान सभा का घेराव किया जाना है।पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा गतिमान है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा एक व्यापक आंदोलन की घोषणा की गई है। जिसमें देश एवं प्रदेश स्तर के लगभग सभी कर्मचारी संगठन राष्ट्रीय एवम राज्य स्तर पर सदस्य है ।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के नेतृत्व में सभी कर्मचारी संगठनों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत ने सभी कर्मचारी संगठनों से अनुरोध किया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा घोषित सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता

सुनिश्चित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु चलाए जा रहे आंदोलन को गति प्रदान करें। मशाल जुलूस विकास बाजार से जिला अस्पताल के सामने से गुजरते हुए गुरुद्वारा अप्सरा टॉकीज होते हुए होली गेट चौराहे पर पहुंचा वहां से लौट कर पुनः विकास बाजार में जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राजकीय शिक्षक संघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से अशोक लवानियां, हेमन्त शर्मा, अवधेश सारस्वत, सुजीत वर्मा, जितेंद्र जोशी, सिद्धार्थ, देवेंद्र कौशिक, नंदकिशोर, गौरव गोस्वामी, नीलम गौर, शक्ति वर्मा, लोकेंद्र मिश्रा, मुरारी लाल शर्मा, राजेश शर्मा, कृष्ण कुमार सारस्वत दुष्यंत सारस्वत, बदन सिंह यादव, ज्योति वीर सिंह, नृत्य गोपाल दुबे आदि मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]