यमुना एक्सप्रेसवे का पत्थरबाज गिरोह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,तीन बदमाश घायल 

 

 

मथुरा।जिले के मांट क्षेत्र में पुलिस एवं एसओजी ने मंगलवार तड़के एक सशस्त्र मुठभेड़ में सात शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 101 की सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरे घायल हुए हैं।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लुटेरों से यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई लूट का माल बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिशेन ने बताया कि आज तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई मुठभेड़ में सात लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से पांच मथुरा के और दो आगरा के हैं। उनके पास से 29 मई को सुरीर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 89 पर हुई लूट की दो सोने की अंगूठी और पांच हजार रूपए नगद बरामद किए गए हैं। साथ ही एक जून को जमुनापार थाने के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 107 पर हुई लूट का एक लैपटाप, आधारकार्ड एवं दस हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन लुटेरे मथुरा निवासी राहुल व जल सिंह तथा आगरा निवासी बीसू घायल हुए है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माट में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा लुच्चा, अशफाक, अजय एवं आगरा निवासी लुटेरा पुच्ची को भी गिरफ्तार किया गया है। लुटेरों के पास से .315 बोर के चार तमंचे व चार जन्दिा तथा चार चले कारतूस, तीन नाजायज चाकू, भी बरामद किया गए है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]