
महावन पुलिस ने पकड़ी बाइक सवार से नौ किलो 760 ग्राम चांदी
मथुरा। महावन थाना क्षेत्र की चौकी खप्परपुर पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। जिसमें थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा एवं चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर दो थैलों में 9 किलो 760 ग्राम चांदी के घुंघरू लेकर मथुरा की ओर जा रहा था। जिसकी कीमत करीब साढ़े छह लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने चेकिंग करते समय बाइक को रोका जिसके पास से चांदी के घुंघरू बरामद किए।
शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे विनोद पुत्र बच्चू सिंह निवासी गढ उमराव थाना सादाबाद हाथरस बाइक से चांदी के घुंघरू लेकर जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोका तलाशी के दौरान उसके पास चांदी के घुंघरू मिले जब पुलिस ने बिल मांगा तो उसने इंकार कर दिया। पुलिस ने जीएसटी अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर रॉविंस, जीएसटी अधिकारी रमेश कुमार एवं प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान चांदी पकड़ी गई। जिसकी कार्यवाही कर माल एवं व्यक्ति व बाइक जीएसटी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर रॉविंस ने बताया कि माल की सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा। चांदी की प्रतिशत के अनुसार कार्यवाही जायेगी।