
बलदेव में 545 मेधावियों को बंटे स्मार्ट फोन व टेबलेट, मेधावी नयी तकनीक का प्रयोग कर भविष्य उज्ज्वल करें
मथुरा। महावन तहसील के बलदेव ब्लॉक में डीएनवी डिग्री कॉलेज में बलदेव क्षेत्र के 9 कॉलेजों के 545 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम किया गया। शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश व चेयरमैन कमल कुमार पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत निदेशक राजकुमार वर्मा, चेयरमैन मुनेश वर्मा ने माला पटका से किया। विधायक पूरन प्रकाश, चेयरमैन कमल कुमार पांडेय व नोडल अधिकारी जिला उद्योग केंद्र प्रभारी रामेंद्र कुमार ने कहा सभी मेधावी छात्र छात्राएं नई तकनीक का प्रयोग अपनी पढ़ाई में कर भविष्य में नई-नई सफलता प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें। नई तकनीक से नई नई जानकारी पढ़ाई में मिलेगी। सरकार ने यह योजना सभी मेधावियों के लिये लाती है। सभी बच्चों के लिये बहुत ही सफल है, इससे बच्चों का भविष्य आसानी से सफल बनेगा। तहसीलदार अजीत कुमार, संस्थापक देवकीनंदन वर्मा, निदेशक राजकुमार वर्मा, चेयरमैन मुनेश वर्मा, रिंकू सोनी, गोपाल मिश्रा, बंशीधर तेहरिया, मनीष रावत, हरिवंश चौधरी, दिलीप कुमार, छैल बिहारी पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय उपस्थित थे। अध्यक्षता देवकीनंदन वर्मा ने संचालन उदयवीर सिंह ने किया।